ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) का कहना है कि अगले हफ्ते भारतीय रुपये की चाल और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर बाजार की नजर रहेगी।
सितंबर महीने के डब्लूपीआई (WPI) आँकड़ों के साथ-साथ विमानन क्षेत्र पर भी बाजार नजर बनाये रखेगा।
आने वाले हफ्ते में जिन कंपनियों के नतीजें घोषित हो रहे हैं, उनमें रिलायस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), सीएससी (CSC), श्री सीमेंट (Shree Cement), टाटा मैटालिक्स (Tata Metaliks), जीएमडीसी (GMDC), जीआईसी हाउसिंग (GIC Housing), माइंडट्री (Mindtree), एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCLTechnoogy), क्रिसिल (Crisil) कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank), एसीसी (ACC), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), डिश टीवी (Dish TV), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), आईटीसी (ITC), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और अल्ट्रा टेक सीमेंट (Ultra Tech Cement)शामिल हैं। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2012)
Add comment