नतीजों की खबर के बाद से यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 408.20 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में सुबह 11:00 बजे बैंक का शेयर 2.22% की बढ़त के साथ 408.20 रुपये पर है। मंगलवार बीएसई में बैंक का शेयर 3.18% की तेजी के साथ 399.35 रुपये पर बंद हुआ था।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा बढ़ कर 307 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 235 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 31% की वृद्धि हुई है। जुलाई-सिंतबर 2012 तिमाही में बैंक की कुल आय में भी 37% का इजाफा दर्ज हुआ। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी बढ़ कर 2263 करोड़ रुपये हो गयी। जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1653 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2012)
Add comment