नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 109.15 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:38 बजे कंपनी का शेयर 10.30 रुपये यानी 8.39% की कमजोरी के साथ 112.50 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा 42 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसका मुनाफा 117 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 2945 रुपये रही, जबकि की पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 2727 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के आँकड़े पिछले साल की समान तिमाही के आँकड़ों से तुलनीय नहीं हैं। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2012)
Comments