नतीजों की खबर के बाद से सिप्ला (Cipla) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 395.95 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में सुबह 11:21 बजे कंपनी का शेयर 3.27% की बढ़त के साथ 392.90 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 500 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 309 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 62% की वृद्धि हुई है। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 24% बढ़ कर 2192 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में यह 1770 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की कुल बिक्री भी बढ़ कर 2146 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1732 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)
Add comment