ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) का कहना है कि आगामी सप्ताह बाजार भारतीय अर्थव्यवस्था में होने वाली खबरों को लेकर सचेत रहेगा।
कंपनी के तिमाही नतीजों, अक्टूबर माह के डब्लूपीआई महँगाई आँकड़े और सितंबर 2012 के औद्योगिक विकास आँकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। बाजार की नजर भारतीय मुद्रा की चाल और विदेशी संस्थागत निवेशकों से जुड़ी गतिविधियों पर भी रहेगी।
आने वाले सप्ताह में जिन कंपनियों के तिमाही नतीजें घोषित होने वाले हैं। उनमें जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra), डीएलएफ (DLF), जे पी एसोसिएट्स (J P Associates), ओएमडीसी (OMDC) और इरा इन्फ्रा (Era Infra) आदि कंपनियाँ शामिल हैं। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2012)
Add comment