बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही।
अक्टूबर माह में अमेरिकी खुदरा बिक्री के निराशाजनक आँकड़ों से बाजार में अस्थिरता रही। वहीं, फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक में केंद्रीय बैंक द्वारा अगले वर्ष तक नये बांड खरीद कार्यक्रम शुरू करने की संभावना देखी जा रही है। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 185 अंक यानी 1.45% की गिरावट के साथ 12,571 पर रहा। नैस्डैक 37 अंक यानी 1.29% गिर कर 2847 पर और एसएंडपी 500 सूचकांक 19 अंक यानी 1.39% की कमजोरी के साथ 1356 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का दिसंबर वायदा भाव 0.03 डॉलर गिर कर 86.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का दिसंबर फ्यूचर 3.40 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,726.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2012)
Add comment