अमेरिका की शेयर बाजार नियामक संस्था यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (U. S. Securities and Exchange Commission) ने भारत की चार ब्रोकिंग कंपनियों को पंजीकरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में 18 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है।
एंबिट कैपिटल (Ambit Capital), इंडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस (Edelweiss Financial Services), जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज (Motilal Oswal Securities) पर जुर्माना लगा है।
कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के संघीय शेयर बाजार कानून के मुताबिक एसईसी के पास पंजीकरण कराये बगैर अमेरिका में संस्थागत निवेशकों को सेवायें दीं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)
Add comment