कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन चीन (China) को छो़ड़कर अन्य एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा।
आज हांगकांग (Hong Kong) के हैंग सेंग (Hang Seng) की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। कारोबार के दूसरे घंटे में इस सूचकांक की बढ़त में इजाफा हुआ। फिर कारोबार के मध्य में यह सूचकांक हरे निशान पर एक सीमित दायरे में रहा। कारोबार अंतिम घंटों में इसकी बढ़त में कमी आयी। आखिरकार यह सूचकांक 214 अंकों यानी 0.99% की तेजी के साथ 21,923 पर बंद हुआ। दक्षिण कोरिया (South Korea) के कॉस्पी (Kospi) को 1.15%, सिंगापुर (Singapore) के स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) को 1.13%, जापान (Japan) के निक्केई (Nikkei) को 0.99% और ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) को 0.92% का फायदा हुआ। इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता कंपोजिट (Jakarta Composite) में 0.30% की मजबूती रही। दूसरी ओर, चीन (China) के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) को 0.51% का घाटा सहना पड़ा।
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में आज के कारोबार में मजबूती का रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे जर्मनी (Germany) के डैक्स (DAX) में 0.70%, ब्रिटेन (United Kingdom) के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 0.92% और फ्रांस (France) के कैक 40 (CAC 40) 0.99% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)
Add comment