शेयर बाजार में आज दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.50 बजे भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 0.95% की कमजोरी के साथ 328.95 रुपये पर है। आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) 0.67% की गिरावट के साथ 96.95 रुपये पर है। रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) 0.07% की हल्की कमजोरी के साथ 72.65 रुपये पर है।
रेटिंग एजेंसी फिच ने 2013 के लिए भारतीय दूरसंचार क्षेत्र का क्रेडिट आउटलुक नकारात्मक कर दिया है। फिच का कहना है कि 2जी स्पेक्ट्रम के लिए भारती एयरटेल, आइडिया और रिलायंस कम्युनिकेशंस को ज्यादा रकम जुटानी होगी। नीति में बदलाव से स्पेक्ट्रम, लाइसेंस के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)
Add comment