व्यापार विवाद के कारण एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद तेजी आयी है।
वहीं रुपये ने भी कमजोर शुरुआत के बाद थोड़ी वापसी की है। इसके अलावा तकनीक और आईटी शेयरों में मजबूती दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,490.04 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,543.89 पर खुल कर 35,618.85 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 10 बजे के करीब सेंसेक्स 91.29 अंक या 0.26% बढ़त के साथ 35,581.33 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,769.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,785.50 पर खुल कर 9.40 अंक या 0.08% की मजबूती के साथ 10,778.55 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति नकारात्मक है। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 0.54% की कमजोरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 16 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 13 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment