रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच जाने के कारण बाजार में कमजोर शुरुआत हुई।
बैंकरों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की तेज माँग के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 69 के स्तर से भी नीचे चला गया। हालाँकि इसके बाद बाजार में थोड़ी वापसी हुई है, मगर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में हैं। उधर कल अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों में भी हालत अच्छी नहीं है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,217.11 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,207.19 पर खुल कर 35,126.85 के निचले स्तर तक फिसला। साढ़े 10 बजे के करीब सेंसेक्स महज 3.70 अंक नीचे 35,213.41 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,671.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,660.80 पर खुल कर 15.05 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 10,656.35 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी स्थिति नकारात्मक है। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 0.43% की कमजोरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 23 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 12 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)
Add comment