एशियाई बाजारों में मिली-जुली स्थिति के बीच कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
इससे पहले लगातार दो दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है। आज धातू, तेल, बैंक और वित्तीय शेयर बाजार को सहारा दे रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,037.64 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,128.16 पर खुल कर 35,271.20 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 10 बजे के करीब सेंसेक्स 202.36 अंक या 0.58% की बढ़त के साथ 35,240.00 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,589.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,612.85 पर खुल कर 57.80 अंक या 0.55% की मजबूती के साथ 10,646.90 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.15% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.08% की तेजी है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.80% और निफ्टी स्मॉल 100 1.38% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 39 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 23 शेयर मजबूती स्थिति में है। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment