नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट आयी है।
चीन-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार विवाद और जर्मनी में राजनीतिक अस्थिरता का असर कारोबार पर पड़ रहा है। आज शुरुआती सत्र में यूरोपीय बाजार कमजोर स्थिति में है।
बीएसई सेंसेक्स 35,423.48 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,545.22 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,578.24 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 159.07 अंक या 0.45% की कमजोरी के साथ 35,264.41 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,714.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,732.35 पर खुल कर 57.00 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 10,657.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,736.15 और निचला स्तर 10,604.65 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप में 0.75% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.70% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.65% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.66% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स में 2.29%, इन्फोसिस में 2.12%, वेदांत में 1.25%, बजाज ऑटो में 1.00%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.71% और सन फार्मा में 0.54% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 3.67%, भारती एयरटेल में 3.64%, अदाणी पोर्ट्स में 2.37%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.68%, एचडीएफसी में 1.65% और ओएनजीसी में 1.64% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी के साथ 34 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment