सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज (Satyam Computer Services) का एडीआर डीलिस्ट होने की खबर के चलते सोमवार को भारतीय बाजार खुलने पर महिंद्रा सत्यम के शेयर में बिकवाली का दबाव दिखने की संभावना है।
कुछ जानकारों का कहना है कि ऐसी गिरावट को खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, हालाँकि कई विदेशी ब्रोकिंग फर्मों ने अपनी ताजा रिपोर्ट में सत्यम कंप्यूटर और साथ ही टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) बेचने की सलाह दी है।
टॉरस म्युचुअल फंड (Taurus mutual fund) के एमडी आर के गुप्ता का कहना है कि सोमवार को बाजार खुलते ही दोनों कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आ सकती है, लेकिन निवेशकों को इससे घबराना नहीं चाहिए। उनके मुताबिक अगर सत्यम कंप्यूटर का शेयर 90 रुपये तक आ जाये तो वहाँ इसमें नयी खरीदारी भी ठीक रहेगी। गुप्ता का अनुमान है कि कंपनी 2009-10 में नुकसान दिखायेगी, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीने कंपनी के लिए अच्छे रहे हैं। महिंद्रा सत्यम ने थोड़ा अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) भी जमा किया है, जिसका मतलब है कि कंपनी मुनाफे में आ गयी है।
हालाँकि शुक्रवार को सिटी ग्रुप (Citigroup) ने सत्यम कंप्यूटर और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर बेचने (Sell) की सलाह जारी की थी। एक और विदेशी ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए (CLSA) का नजरिया भी सत्यम कंप्यूटर के लिए नकारात्मक ही है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को सत्यम कंप्यूटर में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने जम कर बिकवाली की है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2010)
Add comment