सत्यम कंप्यूटर (Satyam Computer): कंपनी ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) से अपना एडीआर (ADR) डीलिस्ट कराने का ऐलान किया है।
आरईसी (REC): कंपनी ने अपनी 11% हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचने का फैसला किया है।
बीपीसीएल (BPCL): कंपनी की विदेशों में कुछ तेल एवं गैस ब्लॉक में हिस्सेदारी बेचने की योजना है।
एचसीसी (HCC): कंपनी को जीएमआर हाइड्रो पावर (GMR Hydro Power) से 660 करोड़ रुपये का ठेके मिले हैं।
एल्डर फार्मा (Elder Pharma): कंपनी की क्यूआईपी (QIP) इश्यू के जरिये करीब 70 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
ईआईएच (EIH): अनलजीत सिंह ने कंपनी के 1300 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में निवेश का फैसला किया है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2010)
Add comment