लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं।
कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में रिटेल लोन बुक में 31 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है। कंपनी का लोन बुक बढ़कर 74,750 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जहां तक रिटेल डिस्बर्समेंट का सवाल है तो इसमें सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। तीसरी तिमाही में डिस्बर्समेंट बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा। वहीं फार्मर फाइनेंस डिस्बर्समेंट के 2057 करोड़ रुपये से घटकर 2025 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ग्रामीण कारोबार फाइनेंस डिस्बर्समेंट के पिछले साल की समान अवधि में 4281 करोड़ रुपये से बढ़कर 5475 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
वहीं शहरी फाइनेंस डिस्बर्समेंट में भी वृद्धि का अनुमान है और यह 4572 करोड़ रुपये से बढ़कर 5385 करोड़ रुपये हो जाएगा। जहां तक एसएमई (SME) फाइनेंस डिस्बर्समेंट में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस सेगमेंट में कारोबार के 538 करोड़ रुपये से बढ़कर 965 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।कंपनी के रियलाइजेशन पोर्टफोलियो के तीसरी तिमाही में 91 फीसदी रहने का अनुमान है। पिछले साल इसी अवधि में रियलाइजेशन पोर्टफोलियो 64 फीसदी था। कंपनी का शेयर 3.13% चढ़ कर 171.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 4 जनवरी 2024)
Add comment