एनबीएफसी (NBFC) यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस ने तीसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं।
कंपनी का एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। कंपनी के एयूएम में 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 3.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में एयूएम 2.3 लाख करोड़ रुपये था। जबकि पिछली तिमाही में यह संख्या 2.9 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। एयूएम में यह बढ़ोतरी पिछले चार साल में सबसे अधिक है।
तीसरी तिमाही में कंपनी ने 98.6 लाख नए लोन की बुकिंग की है। यह संख्या पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26 फीसदी अधिक है। पिछले साल यह संख्या 78.4 लाख थी। वहीं कंपनी के कस्टमर फ्रेंचाइजी पिछले साल के 6.6 करोड़ के मुकाबले 8.41 करोड़ रुपये हो गया है। तीसरी तिमाही में कस्टमर फ्रेंचाइजी में 38.5 लाख की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के जमा में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले साल जमा जहां 42,984 करोड़ रुपये थी वहीं वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 58,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि लिक्विडिटी की स्थिति बेहतर बनी हुई है और यह करीब 11,600 करोड़ रुपये है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने क्यूआईपी (QIP) यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 8800 करोड़ रुपये जुटाए थे। क्यूआईपी के बाद कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित फंड को जुटाने की प्रक्रिया पूरी की थी जिसे बोर्ड ने अक्टूबर 2023 में मंजूरी दी थी।
(शेयर मंथन, 5 जनवरी 2024)
Add comment