दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी की आज हुई बैठक में बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी शेयरों के बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी 10,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों का बायबैक करेगी। शेयर बायबैक का भाव मौजूदा भाव से 43 फीसदी के प्रीमियम पर है। आपको बता दें कि सोमवार को बजाज ऑटो का शेयर 6985.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। बजाज ऑटो की 8 जनवरी यानी सोमवार को हुई बैठक में शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी। शेयरों का बायबैक टेंडर रूट के जरिए किया जाएगा। यह 10 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयरों का बायबैक करेगी।
कंपनी की ओर से किया जाने वाला बायबैक करीब 1.41 फीसदी के करीब है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी बायबैक पर अधिकतम 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से इससे पहले जून 2022 में शेयर बायबैक की गई थी। इस पर कंपनी ने करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं बायबैक का भाव 4600 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। जहां तक दिसंबर में बजाज ऑटो की बिक्री का सवाल है तो यह 3.26 लाख इकाई रहा है। पिछले साल की तुलना में दिसंबर में बिक्री 16 फीसदी अधिक रही है।
(शेयर मंथन, 8 जनवरी 2024)
Add comment