देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी एचयूएल यानी हिन्दु्स्तान यूनिलीवर ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
कंपनी के मुनाफे में 0.6% की मामूली बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 2505 करोड़ रुपये से बढ़कर 2519 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 0.3% की मामूली गिरावट देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 15228 करोड़ रुपये से घटकर 15188 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 0.1% की हल्की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 3537 करोड़ रुपये से बढ़कर 3540 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 23% से बढ़कर 23.3% हो गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 2% रहा है। तिमाही आधार पर वॉल्यूम सपाट रहा है वहीं सालाना आधार पर यह 5% से घटकर 2% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के मुताबिक वॉल्यूम में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। शहरी मांग मजबूत बनी हुई है, हालाकि ग्रामीण मांग में अभी कंपनी के होम केयर कारोबार से आय में 1.3% की गिरावट देखने को मिली है और यह 5448 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कामकाजी मुनाफा 9% गिरकर 966 करोड़ रुपये हो गई है। एचयूएल का शेयर बीएसई पर 0.66% चढ़ कर 2564.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 जनवरी, 2023)
Add comment