वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में नरमी देखी गई। 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच 65 अंक फिसलकर डाओ जोंस बंद हुआ।
चुनिंदा IT शेयरों में दबाव से नैस्डैक 0.9% या 145 अंक फिसलकर बंद हुए। आज यूएस फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी ने बाजार खुलते ही 22,249 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालाकि यह तेजी बरकरार नहीं रही और बाजार में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती घंटों में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट बढ़ी और निफ्टी 22,100 के नीचे भी फिसला।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,450 का निचला स्तर छुआ,वहीं 73,268 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,998 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,249 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,887 का स्तर छुआ वहीं 47,363 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.59% या 434 अंक गिर कर 72,623 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.64% या 142 अंक गिर कर 22,055 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.16% या 74 अंक गिर कर 47,020 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मेटल शेयर रहे जिसमें टाटा स्टील 2.2% और जेएस डब्लू स्टील में(JSW Steel) 1% तक की तेजी रही। वहीं एसबीआई (SBI) 1.6% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडसइंड बैंक में 1% तक की मजबूती दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL)रहा जिसमें 3.5% तक की कमजोरी देखी गई। कोल इंडिया में लगातार तीसरे दिन दबाव दिखा और शेयर 3% गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं लगातार दूसरे दिन हीरो मोटकॉर्प में कमजोरी दिखी और शेयर 2.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा एनटीपीसी (NTPC) भी 2.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें एबीबी (ABB) रहा जिसमें दमदार नतीजों से 10% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं अंबिका कॉटन में 6.69% तक का उछाल दिखा। इसके अलावा यूनियन बैंक में 2.9% तक की कमजोरी दिखी। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें टाटा इन्वेस्टमेंट 11%,वहीं शोभा लिमिटेड में 7% तक की मजबूती देखने को मिली। रेमंड में 6.5% तक का शानदार उछाल देखने को मिला और पेटीएम में 5% की तेजी देखने को मिली। सोनी के साथ विलय पर दोबारा बातचीत शुरू होने की खबर पर इनकार से ज़ी एंटरटेनमेंट में 14.56% का नुकसान दिखा। वहीं स्वान एनर्जी में 5.4% तक की कमजोरी दिखी। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में जीएसएफसी (GSFC) 4.5% और एम्फैसिस 4.3% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 फरवरी, 2024)
Add comment