शेयर मंथन में खोजें

दमदार नतीजों से एबीबी इंडिया का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी ABB India ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंपनी का मुनाफा 305.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 338.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 13.6% की वृद्धि देखी गई है। आय 2426.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2757.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 14.7% की बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 364.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 417.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 15.01% से बढ़कर 15.1% हो गया है। कंपनी ने 23.80 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। तिमाही आधार पर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रही है। अच्छे नतीजों से शेयर 21 जुलाई 2022 के बाद इंट्राडे में सबसे ज्यादा चढ़ा। कंपनी के ऑर्डर में 35% की बढ़ोतरी हुई है। ऑर्डरबुक 2335 करोड़ रुपये से बढ़कर 3147 करोड़ रुपये हो गई है। साल 2023 में कंपनी को 12319 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। वहीं कंपनी की आय 10,447 करोड़ रुपये रही। कंपनी की 7000 से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच है। कंपनी की पहुंच 31 टियर-2 और टियर-3 शहरों तक है। ऑर्डर ग्रोथ में इलेक्ट्रिफिकेशन कारोबार पहले नंबर पर है। चौथी तिमाही में वृद्धि में अहम भूमिका निभाने वाले सेक्टर में रेलवे, मेटल्स, डाटा सेंटर, सीमेंट, स्पेश्यालिटी केमिकल्स रहे। कैलेंडर ईयर 2023 की चौथी तिमाही में 4727 करोड़ रुपये की नकदी है। कंपनी का शेयर 10.17% चढ़ कर 4984.70 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 फरवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"