पेटीएम ब्रांड ऑपरेट करने वाली पैरेंट कंपनी वन नाइन सेवन (197) यानी ओसीएल (OCL) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
विजय शेखर शर्मा ने गैर कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ सहयोगी कंपनवी पेटीएम पेमेंट बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दिया है। बोर्ड के रीस्ट्रक्चरिंग के लिए यह फैसला लिया है। ओसीएल यानी (One97 Communications) ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में पेटीएम पेमेंट बोर्ड से सभी नॉमिनी को वापस ले लिया है। ओसीएल ने पेटीएम पेमेंट बैंक के इस फैसले का समर्थन किया है। एक ऐसा बोर्ड होगा जिसमें केवल स्वतंत्र निदेशक और कार्यकारी निदेशक होंगे। पीपीबीएल ने नए बोर्ड के गठन को शुरू करने की भी जानकारी दी है। आपको बता दें कि विजय शेखर शर्मा को पेमेंट्स बैंक के गठन के लिए 2015 में लाइसेंस मिला था। इसमें 51% हिस्सा विजय शेकर शर्मा का था वहीं बाकी के 49% हिस्सा One97 के पास है। बोर्ड रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद शुरू की गई है। आरबीआई ने बैंक को 15 मार्च से नया डिपॉजिट लेने की मनाही की है। पीपीबीएल (PPBL) के गठित नए बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन चक्रधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी और रजनी शेखरी सिब्बल के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग शामिल हैं। बोर्ड में शामिल नए सदस्य अपने अनुभव से गवर्नेंस स्ट्रक्चर को मजबूत करने के अलावा ऑपरेशनल स्टैंडर्ड भी मजबूत करेंगे। पेटीएम का शेयर 4.99% चढ़ कर ऊपरी सर्किट पर 428.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 26 फरवरी, 2024)
Add comment