भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल (BEML) को 72.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ईस्टर्न कोलफील्ड से मिला है।
कंपनी को यह ऑर्डर BH100 Rear Dumper बनाने के लिए मिला है। आपको बता दें कि बीईएमएल एक सरकारी कंपनी है जो कई तरह के हैवी इक्विपमेंट बनाती है जिसका इस्तेमाल अर्थ मूविंग, रेलवे और ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है। इस कंपनी का गठन 1964 में किया गया था। आज कंपनी के शेयर में बीएसई और एनएसई पर 3 लाख शेयरों के ब्लॉक डील देखने को मिला है। पिछले एक साल में शेयर में 160 फीसदी की बढ़त देखी गई है। हाल ही में जारी तीसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा 27 फीसदी घटकर 48 करोड़ रुपये रह गया था। वहीं आय 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1047 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी को भरोसा है कि वित्त वर्ष 2024 में आय में 20 फीसदी बढ़ोतरी के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। कंपनी को अब तक मौजूदा वित्त वर्ष में 6600 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें से 58 फीसदी ऑर्डर रेल मेट्रो, 25 फीसदी डिफेंस और 17 फीसदी माइनिंग के लिए मिला है। कंपनी के पास फिलहाल कुल 12,300 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। कंपनी का शेयर 3.63% गिर कर 3120.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 29 फरवरी, 2024)
Add comment