इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी पीएनसी इन्फ्रा को मध्य प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ अवॉर्ड यानी यूएलओए (LoA) मिला है। कंपनी को यह एलओए मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्लयूडी यानी PWD से मिला है।
कंपनी को यह एलओए चार लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर/फ्लाईओवर बनाने के लिए मिला है। इस फ्लाईओवर का निर्माण महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से लेकर एबी रोड तक करना है। यह ग्वालियर शहर में दूसरे चरण के तहत स्वर्ण रेखा नदी के किनारे बनाना है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण ईपीसी यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के आधार पर किया जाएगा। कंपनी को पीडब्लूडी से 699 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को पिछले महीने जनवरी में भी 1174 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वेस्टर्न भोपाल बाईपास के निर्माण के लिए मिला है। पीएनसी इन्फ्रा ने हाल ही में तीसरी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 32% बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 185 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 13% की वृद्धि हुई है। आय 1803 करोड़ रुपये से बढ़कर 2047 करोड़ रुपये हो गई है। कंपी के कामकाजी मुनाफे में 25% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 345 करोड़ रुपये से बढ़कर 432 करोड़ रुपये हो गई है। मार्जिन 19.1% से बढ़कर 21.1% हो गई है।
(शेयर मंथन, 28 फरवरी, 2024)
Add comment