भारतीय रिजर्व बैंक ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक को विलय के लिए मंजूरी मिली है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक को एयू समॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के साथ विलय के लिए मंजूरी मिली है।
आपको बता दें कि एयू समॉल फाइनेंस बैंक ने 30 अक्टूबर को ऐलान किया था फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक को खुद के साथ विलय करेगा। जिसमें शेयरधारकों के अलावा रेगुलेटरी मंजूरी मिलना बाकी थी। इसके अलावा सीसीआई यानी (CCI) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से भी मंजूरी लेनी थी। सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्कीम ऑफ अमलगमेशन यानी विलय के लिए मंजूरी मिली है। विलय की तारीख 1 अप्रैल 2024 है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 1 अप्रैल 2024 के बाद से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की सभी शाखाएं एयू समॉल फाइनेंस बैंक की तरह काम करेंगी। इसके अलावा बैंक ने कहा कि वह फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में 700 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। विलय प्रक्रिया के तहत फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ (CEO) राजीव यादव एयू समॉल फाइनेंस बैंक के डिप्टी सीईओ यानी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। इसके अलावा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में मौजूदा निदेशक दिव्या सहगल एयू समॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड में शामिल होंगी। विलय के लिए बैंक को सीसीआई से 23 जनवरी को मंजूरी मिली है। एयू समॉल फाइनेंस बैंक के एसेट क्वालिटी तीसरी तिमाही में काफी खराब रही थी। बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) 1.98% रहा है। बैंक का मुनाफा 375 करोड़ रुपये था। बैंक का शेयर 1.44% गिर कर 571.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 मार्च 2023)
Add comment