शेयर मंथन में खोजें

एलटीआई माइंडट्री का सऊदी अरामको की सब्सिडियरी के साथ करार

LTIMindtree यानी एलटीआई माइंडट्री ने सऊदी अरामको की सब्सिडियरी के साथ करार का ऐलान किया है। सऊदी अरामको की सब्सिडियरी का नाम ग्लोबल डिजिटल इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस कंपनी है।

 यह करार सऊदी अरब में एक ज्वाइंट वेंचर यानी संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए किया गया है। दोनों कंपनियों के शेयरधारकों के बीच हुए समझौते के मुताबिक एलटीआई माइंडट्री की जेवी में शेयर कैपिटल का 51% हिस्सा होगा। वहीं बाकी का 49 फीसदी हिस्सा ग्लोबल डिजिटल इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस के पास होगा। गठन के बाद नई कंपनी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज मुहैया कराने के साथ इसकी बिक्री भी करेगी। इसका मकसद सऊदी अरब और पड़ोसी देशों में डिजिटल इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नोलॉजी को सरकार और प्राइवेट कंपनियों में इस्तेमाल को बढ़ाना है। नई कंपनी के पास 5 लाख रियाल यानी 1.10 करोड़ रुपये होगी। इसमें एलटीआई माइंडट्री शुरुआत में 1.2 करोड़ डॉलर की रकम एक या दो चरण में डालेगी। संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी के बोर्ड में 5 सदस्य होंगे। इसमें 3 बोर्ड सदस्य की नियुक्ति एलटीआई माइंडट्री की ओर से की जाएगी। ग्लोबल डिजिटल इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस के पास दो सदस्यों की नियुक्ति हटाना और उनकी जगह पर दूसरे की नियुक्ति का अधिकार होगा। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.64% चढ़ कर 5164.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 6 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"