सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम की सब्सिडियरी को रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर महाराष्ट्र में मिला है। कंपनी को करीब 1352 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए ऑर्डर मिला है।
कंपनी की सब्सिडियरी को यह प्रोजेक्ट्स राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विकसित करनी होगी। यह ऑर्डर मुख्य मंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत दी गई है। जिन इलाकों में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाने हैं उसमें नासिक, सोलापुर, अहमदनगर औ पुणे जैसे शहर शामिल हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एसजेवीएन (SJVN) की ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) को 1352 मेगा वाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए एलओए (LoA) यानी लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी ने यॉ ऑर्डर कंपीटिटिव बिडिंग के जरिए जीता है। एमएसईबी एग्रो पावर लिमिटेड की ओर से 1500 मेगावाट के लिए मंगाई गई बोली में कंपनी जीत गई । इस प्रोजेक्ट पर कुल करीब 7436 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी को PM-KUSUM योजना के तहत मिलने वाला यह पहला ऑर्डर है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर से अधिकतम 30 फीसदी की वित्तीय मदद मिलेगी। गुरुवार को एसजेवीएन का शेयर 2.30% चढ़ कर 122.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 मार्च 2023)
Add comment