एविएशन कंपनी स्पाइसजेट लगातार एयरक्राफ्ट लेसर्स के साथ पुराने विवादों का तेजी से निपटारा करने में लगी है। इसी कड़ी में कंपनी ने गुरुवार को 413 करोड़ रुपये के विवाद का निपटारा किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
कंपनी के मुताबिक Echelon Ireland Madison One कंपनी के साथ निपटारे से करीब 398 करोड़ रुपये की बचत होगी। दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौतों से कंपनी दो एयरफ्रेम का अधिग्रहण करेगी। इससे कंपनी के फ्लीट और ऑपरेशनल क्षमता में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का यह लगातार तीसरा बड़ा निपटारा है। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में फंड भी जुटाए है। सभी निपटारे से कंपनी को करीब 685 करोड़ रुपये की बचत होगी
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि, हाल ही में किए गए सभी मामलों के निपटारों से कंपनी ने अलग मुकाम हासिल किया है। यह कंपनी की वित्तीय मजबूती के लिए उठाए गए कदमों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे पहले 5 मार्च को भी कंपनी ने एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी Cross Ocean Partners के साथ विवाद का निपटारा किया है। इससे कंपनी को करीब 93 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस समझौते से कंपनी को एय एयरफ्रेम और इंजन बिना अतिरिक्त लागत के मिल पाएगी जो क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। वहीं 28 फरवरी को भी कंपनी ने Celestial Aviation के साथ मामले का निपटारा किया था। इसके तहत 250 करोड़ रुपये मामले का निपटारा हुआ था जिससे कंपनी को करीब 235 करोड़ रुपये की बचत होगी। पिछले 6 महीने में स्पाइसजेट का शेयर करीब 60 फीसदी चढ़ा है।
(शेयर मंथन, 9 मार्च 2023)
Add comment