शेयर मंथन में खोजें

तमिलनाडु जेनरेशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन से सालासर टेक्नो को 1034 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

सालासर टेक्नो को तमिलनाडु जेनरेशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी टीएएनजीईडीसीओ (TANGEDCO) से ऑर्डर मिला है। कंपनी को कुल 1034 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

 तमिलनाडु जेनरेशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से सात जिलों के लिए मिला है। कंपनी को रिवैम्प्ड रिफॉर्म्स और रिजल्ट लिन्क्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत कंपनी पूरी तरह टर्नकी सर्विस मुहैया कराएगी। यह सुविधा कोयम्बटूर जिले के लिए होगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार पर फोकस करना है ताकि नुकसान कम हो और ऑपरेशनल कार्यक्षमता में बढ़ोतरी हो। कंपनी को यह काम राज्य के कई जिलों में करना है जिसमें तिरूवलूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टु, करूर, कृष्णगिरी, पल्लीकोंडा, वेल्लोर और जिंजी शामिल है।

कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है, इस ऑर्डर से कंपनी की मौजूदगी को दर्शाती है। साथ ही कंपनी का समर्पण और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए भी योगदान देती है। कंपनी प्रोफेशनल टीम के जरिए बेहतरीन क्वालिटी, सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल कार्यों को पूरा करने में विश्वास रखती है। आपको बता दें कि कंपनी रेलवे और पावर सेक्टर के लिए टर्नकी ईपीसी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में महारत हासिल है। इसमें कंपनी टेलीकॉम टावर, मोनोपोल के अलावा दूसरे हैवी स्टील स्ट्रक्चर की डिजाइनिंग और उत्पादन का काम करती है। कंपनी के पास 50,000 टेलीकॉम टावर, 746 किलोमीटर पावर ट्रांसमिशन लाइन के अलावा 629 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाने का रिकॉर्ड हासिल है। कंपनी का शेयर 4.83% गिर कर 19.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 13 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"