गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी की वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना है। कंपनी ने वैश्विक विस्तार के लिए 830 करोड़ रुपये की रकम तय की है।
कंपनी की यह विस्तार योजना विलय और अधिग्रहण के लिए के जरिए पूरी होगी। कंपनी के मुताबिक यह विस्तार योजना अगले 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक स्पोर्ट्स, गेमिंग और एडटेक के क्षेत्र में मौजूद अवसरों की पहचान कर रही है। इसके तहत कंपनी का फोकस गेमिंग आईपी और स्टूडियो स्थापित करना है। यही नहीं इसके अलावा एडवांस तकनीक में भी आगे काम करेगी जिसमें वर्चुअल रियलिटी, एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और वेब 3 शामिल है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 830 करोड़ रुपये यानी करीब 10 करोड़ डॉलर रणनीतिक विलय और अधिग्रहण पर निवेश करेगी। यह रकम अगले 24 महीनों के दौरान कंपनी खर्च करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 760 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। यह रकम प्रेफरेंशियल आवंटन के जरिए जुटाई है। यह रकम निखिल कामत, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ (Prudential) MF और प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट (Plutus Wealth Management) शामिल हैं। नजारा टेक्नोलॉजी का आने वाले सालों में बड़े स्तर पर विस्तार की योजना है। कंपनी पिछले कुछ सालों में अधिग्रहण और स्केल रणनीति में बहुत अधिक सफल रही है। इसका उदाहरण Kiddopia, Nodwin Gaming and Sportskeeda के अधिग्रहण के बाद साफ तौर पर देखा जा सकता है। कंपनी का फोकस 50 करोड़ भारतीय गेमर्स और बड़े उत्तरी अमेरिकी बाजार पर है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.22% गिर कर 630.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 मार्च 2023)
Add comment