लार्सन ऐंड टूब्रो को घरेलू के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी की कंस्ट्रक्शन इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को कई ऑर्डर मिले हैं।
इसमें ओमान में 165 बेड की क्षमता वाले एक हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर भी शामिल है। यह ऑर्डर ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिला है। इस प्रोजेक्ट को 30 महीने में पूरा करना है। इस ऑर्डर के तहत सिविल स्ट्रक्चर, एमईपी सर्विसेज, मेडिकल उपकरण, बाहरी विकास के अलावा लैंडस्केपिंग भी शामिल है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर 2500 करोड़ रुपये से लेकर 5000 करोड़ रुपये के दायरे में है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस ऑर्डर के रेंज को लार्ज कैटेगरी में रखा है। इसके अलावा कंपनी को घरेलू बाजार में असम में एक मंदिर के कॉरिडोर बनाने का भी ऑर्डर मिला है। कंपनी को मां कामाख्या मंदिर के लिए एक्सेस कॉरिडोर को विकसित करना है। कंपनी को यह ऑर्डर राज्य के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट की ओर से मिला है। इस प्रोजेक्ट को डिजाइन ऐंड बिल्ड टर्नकी आधार पर विकसित करना है। इसमें मल्टी यूटिलिटी इमारत, तीर्थयात्रियों के प्रबंधन के लिए एक ब्लॉक, छिन्नमस्तिका ब्लॉक, सिद्धेश्वर ब्लॉक के साथ एक्सेस कॉरिडोर का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा एमईपी से जुड़े कार्य और इलाके के बाहरी क्षेत्र को भी विकसित करना है। इसके अलावा कंपनी को एक पेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की सब्सिडियरी से गुजरात में एक पॉलीमर मैन्युफैक्चरिंग इकाई और सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग इकाई भी लगाने का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंग ऐंड फैक्टरीज वर्टिकल को मिले हैं। इसके तहत सिविल, स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल काम शामिल है। पिछले साल कंपनी के शेयर में 72.77% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 0.99% चढ़ कर 3706.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 मार्च, 2024)
Add comment