शेयर मंथन में खोजें

जायडस लाइफसाइंसेज के अहमदाबाद इकाई को यूएसएफडीए से 4 आपत्तियां जारी

दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से झटका लगा है। जायडस लाइफसाइंसेज के अहमदाबाद स्थित इकाई को यूएसएफडीए से 4 आपत्तियां जारी हुई है।

 यूएसएफडीए की ओर से जारी आपत्तियों पर कंपनी का कहना है कि डाटा इंटीग्रीटी से जुड़ा कोई आपत्ति नहीं है। आम तौर पर इस तरह की चिंताएं कंपनियों के लिए बड़ी मानी जाती है। जायडस लाइफसाइंसेज ने 27 मार्च यानी बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा है कि हाल ही में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने अहमदाबाद के स्पेशल इकोनॉमिक जोन यानी एसईजेड (SEZ) स्थित ऑन्को इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग इकाई की जांच की थी। अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने इकाई की जांच 18 मार्च से लेकर 27 मार्च के दौरान की है। जांच के बाद यूएसएफडीए ने इकाई को 4 आपत्तियां जारी की है। यह जांच इकाई के सीजीएमपी (cGMP) को लेकर की गई थी। कंपनी के मुताबिक यूएसएफडीए से मिलकर आपत्तियों को दूर करने का प्रयास करेगी। कंपनी का शेयर 1.71% गिर कर 999.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 27 मार्च, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"