फार्मा कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने शेयरधारकों को 118 रुपये स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने एक अहम फैसला लेते हुए वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है।
हालाकि कंपनी अंतिम डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। 12 अप्रैल यानी शुक्रवार को बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड देने का फैसला जीसीसी कारोबार की बिक्री से भुनाए गए प्रेफरेंस शेयर से मिली रकम के बाद लिया है। यह शेयर एफिनिटी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी को दिया था। यह एस्टर डीएम हेल्थकेयर की सब्सिडियरी कंपनी है। स्पेशल डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास रिकॉर्ड तारीख के समय शेयर मौजूद रहेंगे। इस डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिनों के अंदर मिलने की उम्मीद है। आने वाले बोर्ड बैठक में अंतिम डिविडेंड पर फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि नवंबर 2023 में एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने अपनी सब्सिडियरी एफिनिटि होल्डिंग्स की एस्टर डीएम हेल्थकेयर FZC to Alpha GCC Holdings में हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया था। इसका मकसद भारत और गल्फ कारोबार को अलग कर शेयरधारकों के लिए वैल्यु का निर्माण करना था। कंपनी का शेयर 7.08% चढ़ कर 522.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 अप्रैल, 2024)
Add comment