शेयर मंथन में खोजें

सिप्ला की सब्सिडियरी Ivia Beaute के पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक्स कारोबार को खरीदेगी

फार्मा कंपनी सिप्ला की सब्सिडियरी Ivia Beaute के कारोबार का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के तहत Ivia Beaute के पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स कारोबार को सिप्ला की सब्सिडियरी खरीदेगी। यह अधिग्रहण 130 करोड़ रुपये में किया जाएगा।

 यह अधिग्रहण कंपनी की कंज्यूमर हेल्थकेयर सब्सिडियरी सिप्ला हेल्थ लिमिटेड Ivia Beaute के पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स कारोबार के डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग राइट्स खरीदेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक सिप्ला की सब्सिडियरी ने 15 अप्रैल यानी सोमवार को बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट यानी बीटीए (BTA) किया है। इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग कारोबार को खरीदेगी। यह अधिग्रहण स्लंप सेल समझौते के तहत किया जाएगा। इस अधिग्रहण में पूरे विश्व भर के कारोबार शामिल होंगे। इसमें Ivia Beaute के प्रसिद्ध ब्रांड एस्ट्राबेरी (Astaberry), आइकिन (Ikin) और भीमसैनी (Bhimsaini) शामिल है। यह अधिग्रहण 130 करोड़ रुपये में होगा। इसके अलावा खास वित्तीय मुकाम हासिल करने पर 110 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इस रकम का भुगतान अगले तीन साल के दौरान करना है। यह अधिग्रहण रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के दायरे से बाहर है। Ivia Beaute के अधिग्रहण से कंपनी के स्किनकेयर सेगमेंट में पहले से मौजूद पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी। इससे कंपनी के उत्पादों पर वैश्विक स्तर पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा। बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने के 60 दिनों के भीतर यह सौदा पूरा होने की उम्मीद है। सिप्ला का शेयर 0.45% गिर कर 1375.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन, 16 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"