HDFC ग्रुप की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC लाइफ ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 15% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं नेट प्रीमियम आय में 5% की वृद्धि देखने को मिली है। नेट प्रीमियम आय 19,427 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,488 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 के लिए वीएनबी (VNB) मार्जिन का गाइडेंस हासिल नहीं कर पाया है। कंपनी का वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस में करीब 300 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली है। VNB मार्जिन 27.6% से घटकर 26.3% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के वीएनबी में 18.3% की गिरावट देखने को मिली है। वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस 1511 करोड़ रुपये से घटकर 1234 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट यानी एपीई (APE) में भी 8.4% का नुकसान देखने को मिला है। एपीई 5162 करोड़ रुपये से घटकर 4727 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 203% से घटकर 187% रह गया है। न्यू बिजनेस प्रीमियम में एनुएटी और प्रोटेक्शन का योगदान करीब 50% है। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। दीपक पारेख ने एचडीएफसी लाइफ के चेयरमैन और गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है। वहीं केकी मिस्त्री को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22% बढ़कर 2.92 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का शेयर 0.95% चढ़ कर 610.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल, 2024)
Add comment