ऑयल और पेट्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 10% की बढ़ोतरी हुई है।
कंसोलिडेटेड मुनाफा 17,625 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,951 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंसोलिडिटेड आधार पर आय में 5.1% की वृद्धि हुई है। आय 2.25 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.35 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 4.6% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 40,656 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,516 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 18.1% से घटकर 17.97% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
अगर पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो मुनाफे में 11.4% की वृद्धि हुई है। मुनाफा 94,046 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपया हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में आय में 2.6% की वृद्धि हुई है और यह 9.74 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 16.1% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.54 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन भी 16% से बढ़कर 18% हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी प्री-टैक्स मुनाफा 1 लाख करोड़ रुपये के थ्रेसहोल्ड पर पहुंच गई है।
तिमाही आधार पर ऑयल टू केमिकल कारोबार से आय में 1.1% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कामकाजी मुनाफे में 19.3% की वृद्धि देखी गई है। मार्जिन 10% से बढ़कर 11.8% के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं जहां तक ऑयल ऐंड गैस कारोबार का सवाल है तो आय में 3.7% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं कामकाजी मुनाफे में भी 3.4% का नुकसान देखने को मिला है। मार्जिन मामूली बढ़ोतरी के साथ 86.4% से बढ़कर 86.67% के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं टेलीकॉम कंपनी जियो के मुनाफे में 2.5% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 5445 करोड़ रपये से बढ़कर 5583 करोड़ रुपये हो गया है। जियो की आय में 4.1% की वृद्धि देखने को मिली है और यह 32,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,835 करोड़ रुपये रही है। कामकाजी मुनाफे में 2.9% की बढ़ोतरी रही है और यह 13,955 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,360 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं मार्जिन 42.9% से घटकर 42.4% के स्तर पर पहुंच गया है। जियो का प्रति ग्राहक औसत आय बिना बदलाव के 181.7 रुपये रहा है। ग्राहकों की संख्या में 2.3% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के रिटेल कारोबार के मुनाफे में 11.7% की वृद्धि दर्ज हुई है। मुनाफा 2415 करोड़ रुपये से बढ़कर 2698 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 10.6% की वृद्धि देखने को मिली है। यह 69,267 करोड़ रुपये से बढ़कर 76,627 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कामकाजी मुनाफे में 18.5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कामकाजी मुनाफा 4914 करोड़ रुपये से बढ़कर 5823 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में मामूली बढ़त रही और यह 7.1% से बढ़कर 7.6% के स्तर पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.39% गिर कर 2918.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अप्रैल, 2024)
Add comment