आदित्य बिड़ला ग्रुप की नामी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक एक नया ग्राइंडिंग इकाई खरीदेगी। कंपनी क्षमता विस्तार के तहत एक नई ग्राइंडिंग इकाई खरीदने जा रही है।
कंपनी यह ग्राइंडिंग इकाई इंडिया सीमेंट से 315 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस ग्राइंडिंग इकाई की क्षमता 11 लाख मीट्रिक टन सालाना की है। इसके साथ कैप्टिव रेलवे स्लाइडिंग की भी सुविधा मिलेगी। यह ग्राइंडिंग इकाई महाराष्ट्र के पार्ली इलाके में है। 20 अप्रैल को को हुई बोर्ड बैठक में इस इकाई को खरीदने की मंजूरी दी गई। अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट के बीच अधिग्रहण के लिए एसेट परचेज एग्रीमेंट किया गया है। आपको बता दें कि इस महीने के शुरुआत में राजस्थान में ग्रुप कैप्टिव स्कीम के तहत 100 मेगा वाट के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को पूरा किया है। खास बात यह है कि यह कंपनी का पहला प्रोजेक्ट है जिसमें कैप्टिव खपत के लिए इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन नेटवर्क से पावर का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने एक अलग फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि एनसीएलटी (NCLT) यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता से अल्ट्राटेक नाथद्वार सीमेंट और इसकी सब्सिडियरी स्विस मर्चेंडाइज इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड मेरिट प्लाजा के विलय के लिए मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.20% गिर कर 9363.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 अप्रैल, 2024)
Add comment