इस्माइल शेख : मेरे पास अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) के 200 शेयर जिनका खरीद भाव 600 रुपये है, आपका नजरिया क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अदाणी विल्मर में सर्किट खुलने के बाद शॉर्ट कवरिंग आयी है। इसका जो 457 रुपये पर टॉप बना है, उसके थोड़ा सा ऊपर 480 रुपये पर इसकी मुख्य बाधा है। शॉर्ट कवरिंग आने के तो मजबूत आसार हैं, लेकिन ये स्टॉक 480 के स्तर पर ऊपर ठहर नहीं पायेगा। इसके लिए इसे 360 रुपये के नीचे नहीं जाना चाहिए। यहाँ पर अगर ये टिक जाता है तो इसमें शॉर्ट कवरिंग आयेगी 480 तक। उसके ऊपर टिका तो फिर से इसका आकलन किया जायेगा।
#adaniwilmarsharenews #adaniwilmarshare #adaniwilmarsharelatestnews #adaniwilmarsharetarget #adaniwilmarshareanalysis #adaniwilmarshareprice #adaniwilmarsharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)