विजय हस्तिमाल : अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) में अब क्या करें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : ये स्टॉक लोअर सर्किट में गया तो है लेकिन इसमें 375 रुपये के नीचे शॉर्ट कवरिंग पूरी तरह से खत्म हो जायेगी। फिर इसमें कोई शॉर्ट कवरिंग नहीं आयेगी। इसका फ्रीज खुलेगा तो ये 360 से 460 रुपये के दायरे में ही घूमेगा। इस स्टॉक में 460 से 480 रुपये के बीच में कंजेशन जोन है। 460 की बाधा ये स्टॉक नहीं पार कर पाया है तो अब से तेजी में बेचने वाला स्टॉक बनेगा।
#adaniwilmarsharepricetoday #awlshareprice #adaniwilmarsharepriceforecast #awlsharepriceprediction #adaniwilmarshareprice #adaniwilmarsharepricetodaylive #adaniwilmarsharepricechart #adaniwilmarsharepricetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 03 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)