प्रभात यादव : आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के 1000 शेयर 166 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। क्या करें? क्या लक्ष्य रहेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : यह स्टॉक 160 रुपये से 155-150 रुपये के दायरे में जा सकता है। इसमें छोटी अवधि वाली मुनाफा वसूली शुरू हो चुकी है और मुख्य मुनाफा वसूली 155 से 150 रुपये के बीच में रहेगी। इस स्तर के नीचे अगर ये बंद होता है तो इसका ट्रेंड खत्म हो जायेगा। इसके ऊपर जाता है तो इसका ट्रेंड बना रहेगा। इससे ज्यादा इसमें अभी कुछ भी कहने के लिए नहीं है। इसके तिमाही नतीजे अच्छे रहे तो इसके अच्छे दिन आ जायेंगे और नहीं तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
#abcapitalsharelatestnews #abcapitalsharepricetarget #adityabirlacapitalshareanalysis #adityabirlacapitalsharereview #adityabirlacapitalsharedividend #abcapitalsharenews #abcapitalshareprice #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)