शेयर बाजार की नजर आज घोषित होने वाले कंपनियों के नतीजों पर रहेगी।
कंपनियाँ अपने तिमाही नतीजों में इस कारोबारी साल के बाकी समय के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं।
आज बॉश (Bosch), ऑयल इंडिया (Oil India), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), केनरा बैंक (Canara Bank), सीईएससी (CESC), एचपीसीएल (HPCL), नाल्को (NALCO), टाटा ग्लोबल (Tata Global), रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital), रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications), जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) और टाटा ग्लोबल बीवरेजेज (Tata Global Beverages) के नतीजे आने वाले हैं। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2013)
Add comment