सोमवार 18 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर कमजोरी बनी रही और यह 20 महिनों के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 266.67 अंक (1.09%) गिर कर 24,188.37 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 भी 86.80 अंक (1.17%) गिर कर 20 महीनों के सबसे निचले स्तर 7351.00 पर बंद हुआ। छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप में 2.72% गिर कर 10062.35 पर बंद हुआ औऱ बीएसई स्मॉल कैप 4.05% गिर कर 10345.81 पर आ गया। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 में 3.25% और निफ्टी स्मॉल 100 में 4.07% की गिरावट रही। निप्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में 37 लाल निशान में रहे। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस में 5.14%, बजाज ऑटो में 3.67%, एशियन पेंट्स में 3.29%, सिप्ला में 2.72%, कोल इंडिया में 2.12% और ओएनजीसी में 2.12% की गिरावट रही। दूसरी ओर बीएचईएल 4.29%, टाटा स्टील 2.76%, टीसीएस 0.84%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.80%, विप्रो 0.72% और गेल 0.68% की मजबूती के साथ हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2016)
Add comment