वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। फेड बैठक के मिनट्स कल जारी हुए।
दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। रेट कटौती पर फैसला आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा। महंगाई की दरें ऊपर बनी रह सकती है। फेड मिनट्स से बाजार का मूड बिगड़ा। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोंस 285 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में चौथे दिन भी बिकवाली देखने को मिली और 1.2% टूटकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 1.5% तक की गिरावट देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,546 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,955 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,564 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,685 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,738 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,281 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.69% या 491 अंक चढ़ कर 71,847 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.66% या 141 अंक चढ़ कर 21,658 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.03% या 491 अंक चढ़ कर 48,196 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 4.3%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.7%, एनटीपीसी (NTPC) 3.6% और ओएनजीसी (ONGC) 1.4% तक की मजबूती साथ बंद हुए। तीसरी तिमाही के बेहतरीन अपडेट से बजाज फाइनेंस में तेजी दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.8%, एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) 1.6%, डॉ. रेड्डीज 1.5% और एचसीएल टेक (HCL Tech) 1.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में रियल्टी सेक्टर फोकस में रहा। रियल्टी इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। शोभा लिमिटेड 15.82%, पूर्वांकरा 13.24%, कोल्टे पाटिल 9.2% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 7.8% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा डीसीएम श्रीराम (DCM) 10.3%, टोरेंट पावर 12% और बेहतर तिमाही अपडेट से पूनावाला फिनकॉर्प 4.2% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें जेबी केमिकल्स 4.5%, मैनकाइंड फार्मा 4.4%, वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST) 4.4% और कमजोर नतीजों से जीएम ब्रुवरीज 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें सेंचुरी टेक्सटाइल्स 12.2%,एमएमटीसी (MMTC) 8.25% और मैक्स हेल्थकेयर 6% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 4 जनवरी, 2024)
Add comment