बुधवार 03 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,539.00 की तुलना में आज 24,393.59 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10.10 बजे सेंसेक्स 193.81 अंक (0.79%) गिर कर 24,345.19 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 62.00 अंक (0.83%) की गिरावट के साथ 7,393.55 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप 1.06% और बीएसई स्मॉल कैप 1.34% की कमजोरी के साथ चल रहे हैं। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.94% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.81% की गिरावट है।
सेंसेक्स के गिरने वाले दिग्गज शेयरों में बीएचईएल 3.15%, ओएनजीसी 2.54%, टाटा मोटर्स 2.03%, आईसीआईसीआई बैंक 1.85%, एसबीआई 1.83% और एलऐंडटी 1.70% की गिरावट के साथ चल रहे हैं। चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.90%, सन फार्मा 0.77%, बजाज ऑटो 0.76% और हीरो मोटोकॉर्प 0.57% की मजबूती पर हैं। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से केवल 10 शेयर ही बढ़त पर हैं और बाकी 40 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2016)
Add comment