बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान पर शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,773.61 अंक की तुलना में आज 102.13 अंक नीचे 25,671.48 पर खुला।
शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.14 बजे सेंसेक्स 232.31 अंक (0.90%) की गिरावट के साथ 25,541.30 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 68.05 अंक (0.86%) की कमजोरी के साथ 7,822.70 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 2.87% ऊपर 16.8425 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.44% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.09% की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 0.23% नीचे चल रहा है।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें ओेएनजीसी में 1.83%, एसबीआई में 0.88%, गेल में 0.44%, डॉ.रेड्डीज में 0.36% और रिलायंस में 0.13% की बढ़त है। वहीं मारुति में 2.66%, टाटा मोटर्स में 1.82%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.75%, बीएचईएल में 1.73%, बजाज ऑटो 1.17% और एशियन पेंट्स में 1.64% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 41 शेयर आज लाल निशान पर चल रहे है जबकि सिर्फ 9 शेयर ही हरे निशान पर है।
(शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment