वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर की शुरूआत गिरावट के साथ हुयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25678.93 अंक की तुलना में आज 74.01 अंक गिर कर 25,604.92 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.05 बजे सेंसेक्स 46.19 अंक (0.18%) की गिरावट के साथ 25,632.74 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 9.75 अंक (0.12%) की कमजोरी के साथ 7,845.30 पर चल रहा है।
हालाँकि शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयर हरे निशान पर चल रहे है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.10% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.13% की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.10% और निफ्टी स्मॉल 100 0.19% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 1.86%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.29%, बीएचईएल में 1.23%, एनटीपीसी में 0.71%, एचडीएफसी बैंक में 0.59% और सिप्ला में 0.48% की बढ़त है। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में 1.90%, अदाणी पोर्ट्स में 1.38%, हीरो मोटो कॉर्प में 1.15%, बजाजा ऑटो में 1.03%, गेल में 1.03% और सन फार्मा में 1.85% की गिरावट है । निफ्टी 50 के 26 शेयर हरे निशान पर है और 25 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)
Add comment