गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 26,765.65 के मुकाबले 12.45 अंक नीचे 26,753.20 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 10.25 बजे 5.42 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 26,771.07 अंक पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.40 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 8,200.30 पर चल रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है। आज सबकी नजर ब्रिटेन में होने वाले जनमत पर रहेगी। ब्रिटेन में यूरोपीय संघ के साथ बने रहने या निकलने को लेकर आज जनमत होना है, जिसके नतीजे कल घोषित किया जाएगा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.19% की बढ़त के साथ 18.5850 पर चल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.11% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.28% की कमजोरी है। निफ्टी मिड 100 0.33% और निफ्टी स्मॉल 100 0.63% नीचे चल रहा है।
शुरुआती कारोबार सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 1.73%, सन फार्मा में 1.57%, डॉ.रेड्डीज में 1.45%, टाटा मोटर्स में 1.40%, आईटीसी में 1.03% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.70% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 2.63%, सिप्ला में 1.44%, ओेएनजीसी में 1.17%, टाटा स्टील में 0.95%, पावर ग्रिड में 0.84% और रिलायंस में 0.81% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 26 शेयर लाल निशान पर है जबकि 25 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)
Add comment