वैश्विक बजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,229.70 अंक की तुलना में आज 18.83 अंक गिर कर 25,210.87 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.16 बजे सेंसेक्स 54.38 अंक (0.22%) की गिरावट के साथ 25,175.32 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 14.50 अंक (0.19%) की कमोजरी के साथ 7,732.50 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.05% की बढ़त के साथ 17.6475 पर चल रहा है।
शुरुआत कारोबार में छोटे-मँझोले शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.23% की और बीएसई स्मॉल कैप 0.20% की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 0.34% नीचे चल रहे है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी में 1.78%, एनटीपीसी में 1.21%, एचडीएफसी बैंक में 0.70% , हीरो मोटो कॉर्प में 0.70%, एशियन पेंट्स 0.49% और आईटीसी में 0.46% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 9.33%, टाटा मोटर्स में 3.11%, टाटा स्टील में 2.48% आईसीआईसीआई बैंक 1.83%, कोल इंडिया 1.61% और डॉ.रेड्डीज में 1.01% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 29 शेयर लाल निशान पर चल रहे है जबकि 22 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन 04 मई 2016)
Add comment