कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24659.23 अंक की तुलना में आज 131.96 अंक गिर कर 24527.27 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में लगभग 10 बजे सेंसेक्स 163.55 अंक (0.66%) की गिरावट के साथ 24,495.68 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 45.45 अंक (1.58%) की कमजोरी के साथ 7,439.85 पर चल रहा है।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.11% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.47% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.52% और निफ्टी स्मॉल 100 0.38% गिर कर लाल निशान पर चल रहे है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 1.85%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.26%, एशियन पेंट्स में 1.12%, मारुति में 1.25%, एलऐंडटी में 0.74% और ल्युपिन में 0.66% की मजबूती है। दूसरी ओर टाटा स्टील में 3.24%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.40%, टाटा मोटर्स में 2.39%, अदाणी पोर्ट्स में 2.15%, एसबीआई बैंक में 2.12% और टीसीएस में 1.86% की कमजोरी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 26 शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं, जबकि 24 शेयर हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2016)
Add comment