शेयर मंथन में खोजें

व्हील्स इंडिया (Wheels India) को 1,362 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि व्हील्स इंडिया के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 1,362 रुपये तक जा सकती है।

यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 14% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में की प्रति शेयर आय (EPS) 41.28 रुपये होगी, जिस पर 33 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 1,362 तय किया है। कंपनी स्टील के पहियों का उत्पादन करती है। कंपनी के खंड में गाड़ियों, यूटिलिटी वाहन, व्यावसायिक वाहन,ट्रैक्टर, सिंगल पीस व्हील और निर्माण और पृथ्वी प्रस्तावक व्हील्स शामिल है। कंपनी ट्रक और बस के लिए हवा निलंबन किट का भी उत्पादन करती है। कंपनी के टर्नओवर में 15% निर्यात से आता है। कंपनी ने मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी की बिक्री में 10% की बढ़ोतरी के साथ कंपनी के शुद्ध लाभ में 151% की वृद्धि हुई है और यह 16.97 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के प्रबंधन को चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंधन के मुताबिक व्यावसायिक वाहनों का बाजार कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है और कंपनी ने इस खड़ में पिछले साल 28% की वृद्धि दर्ज की थी। जो आने वाले वर्षों में बरकरार रह सकती है। कंपनी के प्रबंधन को इस साल घरेलू बाजार में निर्माण उपकरण और खनन खंड में विकास की उम्मीद है। कंपनी नॉन-व्हील व्यापार में रणिनीतिक विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा और कंपनी वैश्विक और घरेलू बाजार में हिस्सेदारी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वर्तमान में इस खंड से कंपनी के राजस्व में 15% का योगदान है। कंपनी कृषि, निर्माण और खनन उपकरण के लिए 70% निर्यात कर रही है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"